टूटा सुभासपा-सपा गठबंधन! राजभर बोले- अखिलेश का तलाक हमें कबूल
punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 04:09 PM (IST)

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और सपा गठबंधन टूट गया है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बूथ नहीं जीत सकते है वो अखिलेश के सहाल कार है। उन्होंने कहा कि हमें तलाक मंजूर है। 2024 में सब कुछ साफ हो जाएगा। राजभर ने बहुजन समाज पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि बसपा जिंदाबाद है जिंदाबाद रहेगी। उन्होंने लोकसभा उपचुनाव में सपा की हार को लेकर भी सवाल उठाए। राजभर ने कहा कि अखिलेश ने हमारी बात नहीं मानी। जिसकी वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने आज एक पत्र जारी किया। पत्र के माध्यम से बताया गया कि ओम प्रकाश राज, शिवपाल को जहां पर ज्यादा सम्मान मिल रहा है वहां वो जा सकते है। जिसके बाद राज ने कहा कि हमें अखिलेश का तलाक मंजूर है।