सुलतानपुर: शनिवार से 31 जुलाई तक बंद रहेगा जिला अदालत

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 03:34 PM (IST)

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी बढ़ता जा रहा है। सुल्तानपुर शहर में लॉकडाउन के चलते अब 31 जुलाई तक शहर स्थित जिला अदालत बंद रहेंगे जबकि बाह्या न्यायालय पूर्ववत खुले रहेंगे।

जिला न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया कि सुलतानपुर आरेंज जोन में है तथा संवेदनशील श्रेणी में है। जिला एवं सत्र न्यायालय सुलतानपुर कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित है। यहां एक ही दिन में कोरोना पाजिटिव के 30 व्यक्तियों की संख्या बढ़ जाने के कारण सुलतानपुर नगर पालिका परिषद के सम्पूर्ण क्षेत्र में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है।

इसके अलावा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला न्यायालय, सुलतानपुर परिसर में स्थित समस्त न्यायालयों को 25 जुलाई से 31 जुलाई तक बन्द किया जाता हैं। यह आदेश वाह्य न्यायालय जिले के कादीपुर तथा अमेठी जिले की मुसाफिरखाना न्यायालय पर लागू नहीं होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static