UP की जेल में बंद 13 किन्नरों में से 7 निकले HIV पॉजिटिव! दो दिन पहले जिला जेल भेजे गए थे सभी, सैंपल लैब भेजे गए, शासन ने मांगी रिपोर्ट
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 02:37 PM (IST)
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के जिला कारागार में सात ट्रांसजेंडर बंदी प्रारंभिक जांच में एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया है और एहतियातन उन्हें अलग बैरक में रखा गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जिला कारागार अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि मारपीट के एक मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने रविवार को 13 ट्रांसजेंडर को जेल भेजा था।
उन्होंने कहा कि इसके बाद मेडिकल कॉलेज की एक टीम ने सभी बंदियों की स्वास्थ्य जांच की और उनके रक्त नमूने एकत्र किए। द्विवेदी ने कहा, “प्रारंभिक जांच में सात ट्रांसजेंडर बंदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर उन्हें अलग बैरक में रखा गया है।” उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है और पुष्टि के लिए नए नमूने भी भेजे गए हैं, हालांकि अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें : 24 जनवरी को मनाया जाएगा यूपी दिवस, प्रदेशभर में गूंजेगा जन जागरण का स्वर, नुक्कड़ नाटकों के जरिये होगा जनता से सीधा संवाद
लखनऊ : उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर इस वर्ष 24 जनवरी को राज्य के विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक इसका उद्देश्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और सामाजिक सरोकारों को एक सरल, प्रभावी और संवादात्मक माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाना है ......

