Sultanpur News: गाय बांधने को लेकर हुई मारपीट में पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 01:40 PM (IST)

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में गाय बांधने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की कथित तौर पर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार को कूरेभार थाना क्षेत्र के साधोभारी गांव में गाय को बांधने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। सूत्रों के मुताबिक, मामले के तूल पकड़ने पर अमरनाथ, विश्वनाथ, राजवती और जवाहरलाल लाठी व लोहे के पाइप लेकर मौके पर पहुंचे और मग्घूराम (70) को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। सूत्रों के अनुसार, चारों आरोपियों ने बीच बचाव करने पहुंचे मग्घूराम के बेटे विजय को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मग्घूराम को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें...
यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से पहले बोले सीएम योगी- सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने को तैयार
Accident News: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 3 कांवड़ियों की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने मृतक के भतीजे मानिक लाल की तहरीर पर अमरनाथ समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कूरेभार थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मामले के चारों आरोपियों-अमरनाथ, जवाहर लाल, राजवती और विश्वनाथ को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static