युवती के जज्बे को सलाम: आवारा कुत्तों का बनी सहारा, कुत्ते के नाम पर बनवाई घर की नेम प्लेट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 01:32 AM (IST)

मेरठ: कल्लू निवास I-157  गंगा नगर, इस नेम प्लेट को देखकर आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि कल्लू निवास के मालिक का नाम कल्लू है...मगर, जो आप सोच रहे हैं ऐसा बिलकुल भी नहीं है...दरअसल, इस घर के बाहर लगे नेम प्लेट पर घर के मालिक का नहीं बल्कि एक कुत्ते का नाम लिखा गया है...ये सुनकर शायद आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा...क्योंकि शायद ही आपने ऐसा कोई घर देखा होगा...मगर इस बात की गवाही ये तस्वीर दे रही है...दरअसल, इस कुत्ते के नाम से घर के बाहर नेम प्लेट लगाए जाने के पीछे की वजह यही है कि... इस बेजुबान कुत्ते को पालने वाली मालकिन का कहना है कि ये कुत्ता उसके लिए बहुत ही भाग्यशाली है..या यूं कहा जाए कि इस कुत्ते के घर में आने के बाद परिवार की तकदीर बदल गई...

दरअसल, मेरठ के गंगा नगर क्षेत्र के रहने वाली सोनिया गौतम पैरामिलिट्री फोर्स एसएसबी में कार्यरत हैं...सोनिया को बेजुबान जानवरों से काफी लगा है...सोनिया ने बताया कि वो पिछले 5 सालों से सड़क पर बेसहारा घूमने वाले पशुओं के लिए न सिर्फ उनकी तीमारदारी कर रही हैं...बल्कि उनके खाने-पीने का इंतजाम भी कर रही हैं...सोनिया के इस नेक काम में उनका पूरा परिवार उनके साथ है...घर में पल रहे इन आवारा कुत्तों का पूरा परिवार जन्मदिन भी अपने परिवार के सदस्यों की तरह मनाता है...सबसे खास बात तो ये हैं कि सोनिया ने अपने घर में पल रहे एक पैरलाइज कुत्ते के नाम पर अपने घर का नाम कल्लू निवास रख दिया है...सोनिया का कहना है कि इस कुत्ते के घर में आने से पूरे परिवार की किस्मत बदल गई...इसलिए पूरा परिवार कल्लू को अपने घर के लिए लक्की मानता है...

जाहिर तौर पर कहा जाए तो सोनिया का ये जज़्बा काबिले तारीफ है...जिसमें बेजुबान जानवरों के लिए वो आज सहारा बन गई है...सोनिया का कहना है कि वो इन बेजुबान जानवरों को सहारा देने के लिए अपनी नौकरी भी छोड़ने को तैयार हैं...पहले जो लोग उनके इस काम के लिए मजाक बना रहे थे...आज वही लोग सोनिया के इस नेक काम की तारीफ कर रहे हैं...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static