रेप आरोपी बसपा सांसद अतुल राय को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊ: रेप आरोपी बसपा सांसद अतुल राय को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली पैरोल के खिलाफ रेप पीड़िता ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इंकार कर दिया है। इसके साथ ही अतुल राय के लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि अतुल राय रेप के आरोप में जेल में बंद हैं। उन्होंने लोकसभा सदस्यता की शपथ लेने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद 23 जनवरी को कोर्ट ने उन्हें 2 दिन का पैरोल दिया था। 

मई में दर्ज हुआ था रेप का केस
पीड़िता ने वकील किसलय शुक्ला और पियूष द्विवेदी के जरिये याचिका दाखिल कर हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की है। पीड़िता की ओर से गत वर्ष मई में अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अतुल राय फरार चल रहे थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार भी नहीं किया। हालांकि, वे घोसी सीट से चुनाव जीत गए। बाद में उन्होंने सरेंडर कर दिया था। 

शपथ नहीं ली तो रद्द हो जाएगी सांसदी 
अतुल राय सरेंडर करने के बाद से ही जेल में बंद हैं और अभी तक उन्होंने लोकसभा सदस्यता की शपथ नहीं ली है। राय की ओर से हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल कर कहा गया था कि अगर सदन की 60 बैठकें पूरी हो गई और उसने शपथ नहीं ली तो उनकी सीट रिक्त घोषित हो जाएगी। इसके बाद हाईकोर्ट ने राय को शपथ लेने के लिए दो दिन की पैरोल दी थी। 

क्या है मामला?
बसपा नेता के खिलाफ जो मामले पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं उसमें अतुल राय युवती को लंका स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में झांसा देकर ले गए और उसका यौन शोषण किया। युवती ने उन पर यह आरोप भी लगाया है कि बीएसपी नेता दुष्कर्म के बाद उस पर मुंह बंद रखने का दबाव बनाते रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static