मस्जिदों के सर्वेक्षणों की मांग वाली याचिकाओं पर रोक लगाए उच्चतम न्यायालय: माकपा

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 08:02 PM (IST)

यूपी डेक्स: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कई प्राचीन मस्जिदों के सर्वेक्षण की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर सोमवार को चिंता जताई और कहा कि उच्चतम न्यायालय को इस पर रोक लगानी चाहिए। वामपंथी दल के पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा, ‘‘वाराणसी और मथुरा के बाद संभल में निचली अदालत ने 16वीं सदी की एक मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश दिया था। इसके परिणामस्वरूप हिंसा हुई जिसमें चार मुस्लिम युवक मारे गए। इसके बाद, अजमेर की अदालत में भी इसी तरह की याचिका पर विचार किया गया है।

पोलित ब्यूरो ने अपनी दो दिवसीय बैठक के बाद कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्चतम न्यायालय ने इस तरह के मुकदमों पर रोक लगाने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाने वाली पांच सदस्यीय पीठ ने स्पष्ट रूप से उपासना स्थल कानून की वैधता और इसके क्रियान्वयन को बरकरार रखा था।

ये भी पढ़ें:- मुगलों ने अपनी सभी मस्जिदें मंदिरों के ऊपर बनाई​- प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान​

बदायूं: राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया​ ने दावा किया कि मुगल काल में बनी सभी मस्जिदें मंदिरों को तोड़कर बनाई गई थीं। तोगड़िया ने रविवार शाम यहां बिल्सी इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। तोगड़िया का यह दौरा महाकुंभ से पहले उनके पश्चिमी उत्तर प्रदेश दौरे का हिस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static