आर्मी एरिया में नशे के हाल में मिला 'संदिग्ध', हकीकत जान सैनिकों की फटी रह गईं आंखें, घंटों चली पूछताछ ; हैरान करने वाले हुए खुलासे .....

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 05:16 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के आर्मी एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति के मिलने से हड़कंप मच गया, लेकिन उसकी हकीकत पता चलने पर हर कोई दंग रह गया। बुधवार की रात करीब 8 बजे यह युवक कसेरुखेड़ा इलाके में स्थित सैन्य क्षेत्र में गश्त कर रही सेना पुलिस को संदिग्ध हालात में झाड़ियों में छिपा बैठा मिला था। संदिग्ध हालात में मिलने पर सेना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। फिर रात 11 बजे तक उससे लंबी पूछताछ की गई। इसके बाद युवक को थाना लालकुर्ती पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

रिटायर्ड डिप्टी एसपी के बेटे के रूप में हुई युवक की पहचान 
बता दें कि युवक की पहचान असम पुलिस के रिटायर्ड डिप्टी एसपी के बेटे के रूप में हुई है। युवक की प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने के बाद यह युवा इंजीनियर मानसिक संतुलन खो बैठा और नशे की लत में पूरी तरह डूब गया। वर्तमान में उसका इलाज मुजफ्फरनगर में मानसिक योग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, हिंद कुमार नामक युवक का प्रेम प्रसंग एक स्कूल छात्रा से चल रहा था। हालांकि, छात्रा के परिजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। जिसके चलते उन्होंने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी। 

24 अप्रैल से लापता था युवक 
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक नशे का आदि है। वह 24 अप्रैल से घर से लापता था। उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कंकरखेड़ा में दर्ज करवाई थी। इंटेलिजेन्स की कई विभाग द्वारा 14 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static