नींद में हुआ ऐसा क्या कि 23 दिन के मासूम की चली गई जान? अमरोहा में 4 साल बाद मिली खुशियां एक झटके में हुईं तबाह!
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 12:53 PM (IST)
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक दंपति ने अपनी 23 दिन की नवजात संतान को खो दिया। 4 साल बाद माता-पिता को औलाद की खुशी मिली थी, लेकिन एक लापरवाही ने उनकी दुनिया उजाड़ दी। सोते समय बच्चा बिस्तर में दब गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना गजरौला थाना क्षेत्र के सिहाली जागीर गांव की है। रविवार की रात दंपति अपने 23 दिन के बच्चे के साथ एक ही बिस्तर पर सो रहे थे। रात में कब नवजात उनके नीचे दब गया, उन्हें पता ही नहीं चला। जब सुबह बच्चे में कोई हरकत नहीं दिखी तो घबराकर दंपति उसे गजरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे।
डॉक्टर ने बताया – बच्चे की हो चुकी है मौत
सीएचसी प्रभारी डॉ. योगेंद्र सिंह ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि ठंड के मौसम में ऐसी घटनाएं ज्यादा होती हैं, इसलिए नवजात बच्चों को लेकर परिवार को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
दंपति के बीच शुरू हुआ विवाद
बच्चे की मौत की खबर लगते ही दंपति सदमे में था और वहीं अस्पताल में एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। दोनों रोते-बिलखते रहे।
बिना कानूनी कार्रवाई के लौट गए घर
इतने बड़े हादसे के बाद भी दंपति ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई ना करने का फैसला किया और चुपचाप अपने बच्चे का शव लेकर घर लौट गए। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग घटना को लेकर गहरा दुख जता रहे हैं। डॉक्टरों ने सभी माता-पिता को सलाह दी है कि नवजात को हमेशा अलग और सुरक्षित स्थान पर सुलाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

