लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 03:30 PM (IST)

लखनऊ: जिले के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में रविवार सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर का शव बगीचे में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय नंदकिशोर के रूप में हुई है, जो शनिवार शाम से लापता था। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
नंदकिशोर के परिजनों ने दावा किया है कि यह हत्या है और शव को जानबूझकर पेड़ से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। उन्होंने पुलिस को शव उतारने से रोक दिया और कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शव को नीचे नहीं उतारने देंगे। कुछ देर तक परिजनों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। हालांकि, बाद में पुलिस ने समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
शनिवार से था लापता
नंदकिशोर शनिवार शाम को अपने भाई की बाइक लेकर घर से निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। परिवार ने डायल 112 पर गुमशुदगी की सूचना दी थी। रविवार सुबह किसी ने फोन करके परिवार को बताया कि उनका शव बगीचे में लटका है।
फोन कॉल से मिला सुराग
परिजनों के मुताबिक, शनिवार को नंदकिशोर को राधा नाम की एक महिला का फोन आया था। राधा ने परिवार को बताया था कि दिलीप और दीक्षित नाम के दो व्यक्ति नंदकिशोर को अपने साथ ले जा रहे हैं। नंदकिशोर ने हाल ही में एक ज़मीन का सौदा करवाया था जिसकी कीमत 2 से 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि राधा नंदकिशोर की परिचित है और मलिहाबाद की ही रहने वाली है। जिन लोगों के नाम राधा ने बताए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।