''रात को कमरे में बुलाता, नंबर काटने की धमकी देता था'' – छात्राओं के शोषण का आरोपी बाबा चैतन्यानंद गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 06:57 AM (IST)

Agra News: दिल्ली के एक नामी कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के यौन शोषण का आरोपी बाबा चैतन्यानंद स्वामी उर्फ पार्थ सारथी को आखिरकार दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे आगरा के एक होटल से पकड़ा, जहां वह छिपा हुआ था। उसकी गिरफ्तारी रविवार तड़के करीब 3:30 बजे हुई।
कहां का है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला दक्षिणी दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (SRISIIM) से जुड़ा है। जहां पढ़ने वाली 17 छात्राओं ने शिकायत की थी कि बाबा ने उनका यौन शोषण किया है।
छात्राओं के आरोप
बताया जाता है कि बाबा रात के समय छात्राओं को अपने कमरे में बुलाता था। वह कहता था कि अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो परीक्षा में नंबर काट देगा। वह खुद को 'इंटरनेशनल पर्सन' बताता था और कहता था कि वह उन्हें विदेश में नौकरी दिलवा सकता है। कई बार वह लड़कियों को ब्लैकमेल भी करता था और उनका करियर बर्बाद करने की धमकी देता था।
कब दर्ज हुआ केस?
छात्राओं की शिकायत के बाद, 4 अगस्त को वसंत कुंज नॉर्थ थाना में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बाबा की खोजबीन तेज कर दी थी।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
केस दर्ज होने के बाद से ही बाबा फरार हो गया था। पुलिस को जानकारी मिली कि वह आगरा के एक होटल में छिपा है। इसके बाद एक टीम ने वहां छापा मारा और रविवार सुबह 3:30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। अब बाबा को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया जा रहा है।पुलिस उससे पूछताछ करेगी और जांच को आगे बढ़ाएगी।
कौन है बाबा चैतन्यानंद?
उसका असली नाम पार्थ सारथी बताया जा रहा है। वह खुद को धार्मिक गुरु और विदेशी संपर्कों वाला प्रभावशाली व्यक्ति बताता था। वह कॉलेज के कामों में भी दखल देता था और खुद को एक तरह का गार्जियन बताता था।
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
कॉलेज की कई छात्राओं ने कहा कि वे डर के मारे पहले चुप रहीं। कुछ लड़कियों को प्लेसमेंट और नंबर के नाम पर डराया गया। पुलिस ने कॉलेज के CCTV फुटेज, दस्तावेज और बाबा की गाड़ी भी जब्त की है, जिस पर फर्जी 'UN नंबर प्लेट' लगी थी।