हिंदू मंदिरों पर बयान देकर चौतरफा घिरे सपा नेताः राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य को दिमागी इलाज कराने की जरूरत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 10:49 AM (IST)

बागपतः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा हिंदू मंदिरों पर  दिए गए विवादित बयान पर राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने बड़ा हमला बोला है। बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को दिमागी इलाज कराने की जरूरत है। बता दें कि जसवंत सैनी मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए बागपत एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ज्ञानवापी पर दिए गए बयान का समर्थन किया।

बागपत पहुंचे राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने प्रेसवार्ता कर सवालों के जवाब दिए। - Dainik Bhaskar

समीक्षा बैठक में किसानों को फसल का मुआवजा और स्थानीय लोगों को सहायता देने की बात कही-
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री जसवंत सैनी आज बागपत के एक दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने यमुना नदी और हिंडन नदी से आई बागपत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर किसानों को फसल के नुकसान का मुआवजा और स्थानीय लोगों को सहायता देने के लिए समीक्षा बैठक की।

मणिपुर हिंसा पर कुछ नहीं बोले
इस दौरान में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि ज्ञानवापी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान का समर्थन किया और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा मंदिरों पर किए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को दिमागी इलाज की जरूरत है उन्हें अपना दिमाग की इलाज कराना चाहिए। वहीं उन्होंने मणिपुर हिंसा पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

PunjabKesari
क्या कहा था स्वामी प्रसाद मौर्य ने?
दरअसल, इस वक्त उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी के सर्वे को लेकर राजनीति तेज है। इस पर एक ट्वीट स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी किया। उन्होंने लिखा- आखिर मिर्ची लगी न, अब आस्था याद आ रही है। क्या औरों की आस्था, आस्था नहीं है? इसलिए तो हमने कहा था किसी की आस्था पर चोट न पहुँचे इसलिए 15 अगस्त 1947 के दिन जिस भी धार्मिक स्थल की जो स्थिति थी, उसे यथास्थिति मानकर किसी भी विवाद से बचा जा सकता है। अन्यथा ऐतिहासिक सच स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। 8वीं शताब्दी तक बद्रीनाथ बौद्ध मठ था उसके बाद यह बद्रीनाथ धाम हिन्दू तीर्थ स्थल बनाया गया, यही सच है। इसके बाद बीजेपी के नेताओं और साधु-संतों ने उनपर जमकर पलटवार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static