Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई पर जमीन कब्जाने का आरोप, सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 07:08 PM (IST)

कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी) : समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आईपी सिंह ने गुरुवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य पर जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए ट्विटर एक पर पोस्ट किया था। जिसके बाद से मामले में सियासत गरमा गई है। दरअसल यह पूरा मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के सैनी गांव से जुड़ा हुआ है। जहां तीन दिन पूर्व सड़क किनारे बेशकीमती जमीन पर कुछ लोग निर्माण कर रहे थे। जिसका विरोध महिलाएं करने गई तो पुलिस और उनके बीच हाथापाई हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की सियासी बयानबाजियों का दौर जारी हो गया। समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह हाथापाई का वीडियो व महिला का बयान अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित महिला ने लगाए गंभीर आरोप
जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंची महिला गीता गोस्वामी ने बताया कि उनकी जमीन का कोर्ट में मामला लंबित है। लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य जबरन कब्जा करवा रहे हैं। जिसमें पुलिस भी उनका बाखूबी साथ दे रही है। महिला का आरोप था कि पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की, उनके कपड़े फाड़े। साथ ही उन्हें दोबारा ऐसा करने पर नंगा करके मारने की धमकी दी है।
'आईपी सिंह का बयान पूरी तरह से राजनीतिक'
मामले में सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य ने कहा की आईपी सिंह द्वारा दिया गया यह बयान पूरी तरह से राजनीतिक है। उनका मकसद छवि को धूमिल करना है। इस पूरे मामले में उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। इस पूरे मामले पर डीएम कौशांबी मधुसूदन हुल्गी का कहना था कि एक पक्ष शिकायती पत्र लेकर आया था। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। जिस पर एसडीएम व स्थानीय पुलिस को यथा स्थिति बरकरार रखते हुए उचित कार्यवाही करने को कहा गया है।