अगर कोई हिंदू राष्ट्र की बात करता है, तो दूसरे धर्म के लोग क्यों नहीं कर सकते?, स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 02:05 PM (IST)

बांदा: हिंदू धर्म को लेकर कड़ा प्रहार करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर से एक विवादित बयान दिया है। दरअसल,  उत्तर प्रदेश के बांदा में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर कोई हिंदू राष्ट्र की बात करता है, तो दूसरे धर्म के लोग क्यों नहीं कर सकते?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के जीआईसी ग्राउंड में रविवार को बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए हिंदू धर्म पर जमकर निशाना साधा।

 

स्वामी प्रसाद मौर्य का हिंदू महासभा को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्वामी प्रसाद मौर्य यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि आस्था, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static