जूता कांड: स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, बाल-बाल बचे (देखें Video)

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 01:16 PM (IST)

लखनऊ, Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ (Lucknow) में युवक ने जूता फेंक दिया। हालांकि स्वामी प्रसाद बाल-बाल बच गए। जूता पकड़ने वाले युवक को भीड़ ने पकड़ जमकर पीटा है। इसके बाद जूता फेंकने वाले शख्‍स को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जूता फेंकने वाले शख्‍स का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है।


पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि वह पूजा-पाठ करने वाला व्‍यक्ति है। मिली जानकारी के अनुसार ने स्‍वामी प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। वहीं पर अचानक काले कपड़ों में सामने आए आकाश सैनी नाम के शख्‍स ने स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने जूता उछाल दिया। हालांकि स्‍वामी प्रसाद और उनके आसपास खड़े सुरक्षा कर्मियों ने सिर नीचे कर लिया और बाल-बाल बच गए।
PunjabKesari
इसके बाद भीड़ ने आकाश सैनी को पकड़ किया और अपने साथ किनारे लेते गई। भीड़ ने आकाश सैनी को बेतहाशा पीटना शुरू कर दिया। पुलिस के पहुंचने तक करीब आठ-दस मिनट तक भीड़ आकाश सैनी को पीटती रही। इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। मौके पर पहुंची स्‍थानीय पुलिस ने आकाश को किसी तरह भीड़ से बचाया और घेरे में लेकर वहां से चली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static