UP: 12 जुलाई को होगा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों व सदस्यों का शपथ ग्रहण, पंचायती राज विभाग ने दिए ऐ निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 07:51 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों को 12 जुलाई को प्रात: 11:00 बजे शपथ ग्रहण कराई जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं।

जारी निर्देश में कहा गया है कि नवगठित जिला पंचायत की प्रथम बैठक 12 जुलाई को ही अपरान्ह की जाए, जिसमें जिला पंचायत की समितियों के गठन पर विचार किया जा सकता है। उपरोक्त कार्यवाही पूर्ण कराकर शासन को अवगत कराया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static