दीवार के सहारे उल्टा खड़ा किया, डंडे के बल पर उठक-बैठक करवाई … अयोध्या नगर निगम की ठेलेवालों को तालिबानी सजा

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 02:31 AM (IST)

Ayodhya  News: अयोध्या में नगर निगम की टीम द्वारा की गई एक कार्रवाई का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है, जिसमें नगर निगम की टीम ने दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास ठेले लगा रहे 8 लोगों को जबरन खींचकर पार्क में ले जाकर दीवार के सहारे उल्टा खड़ा किया और कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि टीम ने पार्क के पास से ठेले हटाने के लिए छापेमारी की थी। इस दौरान ठेले वालों ने जब टीम का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें सजा के तौर पर उल्टा खड़ा किया गया। इस घटना का 2 मिनट 13 सेकेंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, यह वीडियो आज सामने आया है जबकि घटना शुक्रवार को हुई थी। अब इस मामले पर अयोध्या की मेयर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

फिलहाल, किसी भी पीड़ित द्वारा थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर नाराजगी देखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static