UP News: सावन में महिलाओं पर चढ़ा टैटू का खुमार, मिल रहा ऑफर में टमाटर !

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 04:19 PM (IST)

UP News: सावन के महीने में महिलाओं और युवतियों में टैटू बनवाने का क्रेज बढ़ गया है। महिलाओं और युवतियों के टैटू बनवाने के इस क्रेज को देखते हुए वाराणसी के टैटू शॉप पर ऑफर दिया जा रहा है। अपने मनपसंद टैटू के साथ ऑफर पाकर महिलाएं बड़ी संख्या में टैटू बनवाने के लिए पहुंच रही है। टैटू शॉप पर टैटू बनवाने वाली महिला और युवतियों को ऑफर में दुकानदार की तरफ से टमाटर दिया जा रहा है। ऐसे में टैटू बनवाने के साथ ऑफर में मिल रहे टमाटर को लेकर महिलाएं काफी खुश है। 
PunjabKesari
सावन में महाकाल और त्रिशूल वाले टैटू बनवाने का बढ़ा क्रेज
बाबा विश्वनाथ की नगरी में सावन के पावन महीने में महाकाल, महादेश, डमरू और त्रिशूल वाले टैटू की काफी डिमांड है। वही शादीशुदा महिलाएं अपने पति के नाम के साथ अनेक रंगबिरंगे टैटू बनवा रही है। युवकों की माने तो महादेव को अपने साथ होने के एहसास को लेकर वह अपने हाथों पर महादेव और त्रिशूल वाले टैटू बनवा रहे है। वही टैटू बनवाने पहुंची युवतियों का कहना है कि यह उनके आस्था का प्रतीक है। पूर्व में महिलाएं गोदना करवाती थी और अब टैटू बनवाती है। टैटू को धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यता होती है।
PunjabKesari
एक टैटू बनवाने पर एक किलो टमाटर का दिया जा रहा ऑफर
सावन में बढ़ते टैटू के क्रेज को देखते हुए टैटू बनाने वालो ने भी ऑफर देना शुरू कर दिया है। वाराणसी के टैटू शॉप पर कोई एक टैटू बनवाने पर प्रति व्यक्ति एक किलो टमाटर दिया जा रहा है। इस अनोखे ऑफर को लेकर दुकानदार ने बताया कि यह ऑफर महिलाओं को आकर्षित करने के लिए है। टमाटर इन दिनों अपने बढ़ते हुए दाम को लेकर सुर्खियों में है, ऐसे में खासकर महिलाएं टमाटर के ऑफर को सुनकर काफी आकर्षित हो रही है। इन दिनों बाजार में टमाटर का भाव 160 रुपए से लेकर 200 रुपए प्रति किलो बेचे जा रहे है। ऐसे में टैटू बनवाने की चाह रखने वाली महिलाएं इस ऑफर को सुन बड़ी संख्या में टैटू बनवाने पहुंच रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static