Meerut News: शराब और बियर की दुकान के विरोध में महिलाओं का फूटा गुस्सा, हंगामा करते हुए बोर्ड को पैरों तले रौंदा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 03:32 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शराब और बियर के ठेके पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। आलम ये रहा कि महिलाओं ने इस सरकारी शराब और बीयर के ठेके पर जमकर हंगामा किया और फिर वहां लगे बोर्ड को अपने पैरों तले रौंद डाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह शराब और बियर के ठेके पर महिलाओं को गुस्सा फूटा हुआ है।
दरअसल, मेरठ के शास्त्री नगर इलाके में नए खुले सरकारी शराब और बियर के ठेके का विरोध महिलाएं लगातार कर रही थी और इस बार महिलाओं का आक्रोष सरकारी शराब और बियर के ठेके पर फूट पड़ा। यहां महिलाओं ने ठेके पर जमकर हंगामा किया और वहां लगे बोर्ड को अपने पैरों तले रौंद डाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह महिलाओं का आक्रोश इस सरकारी शराब और बियर के ठेके पर फूटा हुआ है और महिलाएं यहां जमकर हंगामा कर रही है। साथ ही साथ यहां लगे बोर्ड को अपने पैरों तले रौंदतीं हुई नजर आ रही है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने गुस्साईं महिलाओं को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया।