मजदूर को मिला 8.4 लाख का टैक्स नोटिस, फफक-फफक कर रो पड़ा सुनील; मामला जानकर सभी रह गए दंग

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 01:52 PM (IST)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना फरिहा क्षेत्र के गांव इटली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां मेहनत-मजदूरी करने वाले सुनील के साथ बड़ा धोखाधड़ी का मामला हुआ है। गांव का ही एक शख्स उसे यह झूठा वादा कर फंसाने में सफल रहा कि अगर वह अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाणपत्र और बैंक पासबुक देगा तो उसका लेबर कार्ड बन जाएगा। इस लेबर कार्ड के जरिए नरेगा योजना में काम मिलेगा और हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे। गरीब और नासमझ सुनील इस लालच में आ गया और अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उसी व्यक्ति को दे दिए।

नोटिस ने हिला दी सुनील के पैरों तले जमीन
मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों बाद सुनील के घर आयकर विभाग का नोटिस आया। शुरू में उसने इसे कोई मामूली कागज समझकर अनदेखा कर दिया, लेकिन लगातार दूसरा और तीसरा नोटिस आने पर उसने ध्यान से पढ़ा तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई। नोटिस में लिखा था कि उसके ऊपर करीब 84 लाख 31 हजार रुपए का टैक्स बकाया है। यह देखकर सुनील काफी परेशान और डरा हुआ हो गया। वह रोते-बिलखते थाने पहुंचा और मदद की गुहार लगाने लगा।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सुनील ने पूरी घटना पुलिस को बताई और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला गंभीर पाया और तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जो लोग सुनील के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सुनील की न्याय की गुहार
थाने में खड़े सुनील की आंखों में आंसू थे। उसने सरकार से मदद मांगी और कहा कि मैं एक गरीब मजदूर हूं, रोजाना मेहनत करता हूं ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके। मुझ पर 84 लाख रुपए का टैक्स कैसे लगाया जा सकता है? उसने लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की कि वे अपने दस्तावेजों को लेकर सावधान रहें और किसी भी तरह के काम के लिए सीधे सरकारी दफ्तरों से संपर्क करें, ताकि ठगों के जाल में फंसने से बचा जा सके।

प्रशासन का आश्वासन
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं प्रशासन ने पीड़ित सुनील को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static