स्कूल टाइम में टीचर ने सवा घंटे खेला कैंडी क्रश...संभल में DM ने निकाली मोबाइल की हिस्ट्री, किया निलंबित
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 10:22 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश में इस समय शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर रार मची है। इस नियम के लागू होने के बाद से यूपी में टीचर ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने का विरोध कर रहे है। संभल में भी टीचर डिजीटल हाजिरी का विरोध कर रहे है। इसी बीच संभल जिलाधिकारी IAS डाॅ राजेन्द्र पैंसिया कम्पोजिट विद्यालय शरीफपुर विकासखंड संभल का अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंच गये। इस दौरान उन्होंने विभागीय एप्स की जानकारी देते हुए सभी टीचरों का डिजिटल मोबाइल भी चेक किया। एक टीचर प्रेम गोयल के मोबाइल से स्कूल टाइम में गेम खेलने का डाटा सबूत के साथ मिल गया, जिस पर एक्शन लेते हुए डीएम ने उन्हें निलंबित कर दिया।
डीएम ने टीचरों का शिक्षण कार्य देखा
जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी IAS डाॅ राजेन्द्र पैंसिया शरीफपुर ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में डीएम औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने टीचरों का शिक्षण कार्य देखा और बच्चों के पढ़ाने के तरीके पूछे, उसके बाद शिक्षकों द्वारा जांची गई गृह पुस्तिकाओं को खुद चेक किया। डीएम ने क्लास के 6 छात्रों की कॉपियों के 6 पेज चेक किए तो शिक्षक के द्वारा चेक की गई कॉपियों के 6 पेज में 95 गलतियां देखने के लिए मिली हैं। जिसमें पहले पेज पर 9 गलतियां, दूसरे पर 23 गलतियां, तीसरे पेज पर 11 गलतियां, चौथे पेज पर 21 गलतियां, पांचवें पेज पर 18 गलतियां और छठे पेज पर 13 गलतियां देखने के लिए मिली।
डीएम ने टीचरों को लगाई फटकार
इन गलतियों के देखकर डीएम ने टीचरों को फटकार लगाई। इसी दौरान उन्होंने विभागीय एप्स की जानकारी देते हुए सभी टीचरों का डिजिटल मोबाइल भी चेक कर लिया। एक टीचर प्रेम गोयल के मोबाइल से स्कूल टाइम में गेम खेलने का डाटा सबूत के साथ मिल गया DM ने फौरन निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार आप को सैलरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए देती है, अगर आप यह भी काम ईमानदारी से नहीं करेंगे तो अपने मोबाइल के अंदर छुपा कर गेम खेलते रहिये।