हरदोई में हैवान बना शिक्षक: पहले छात्र को बेरहमी से पीटा, फिर की छत से नीचे फेंकने की कोशिश- वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 08:00 AM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आरआर कॉलेज से एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कक्षा 11 के छात्र उबैद को उसके ही शिक्षक ने इतनी बेरहमी से पीटा कि लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?
घटना शुक्रवार को हुई, जब छात्र लंच ब्रेक के दौरान किसी दूसरी क्लास में चला गया था। इसी बात पर शिक्षक मनोज कुमार को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उबैद को पहले छत से नीचे फेंकने की कोशिश की, फिर सीढ़ियों से लात मारकर गिराया। इसके बाद उसे जमीन पर पटक दिया और उसके सीने और गर्दन पर पैर रखकर दबाने की कोशिश की जैसे जान ही लेनी हो। इतना ही नहीं, इस मारपीट में 4 और शिक्षक सुरेंद्र पांडेय, अरविंद और दो अन्य भी शामिल थे। वहीं मारपीट के बाद छात्र को धमकी दी गई कि अगर किसी से शिकायत की, तो तेरा भविष्य बर्बाद कर देंगे। इस पूरी घटना का वीडियो किसी छात्र ने बना लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सब कुछ साफ नजर आ रहा है।

छात्र और अभिभावकों की प्रतिक्रिया
पीड़ित छात्र उबैद ने इस घटना के बाद डीएम (जिलाधिकारी), एसपी (पुलिस अधीक्षक) और अन्य अफसरों को लिखित शिकायत दी है। अभिभावकों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि  जब स्कूलों में बच्चे ही सुरक्षित नहीं हैं, तो हम उन्हें पढ़ने कहां भेजें?अभिभावक संगठनों ने मांग की है कि दोषी शिक्षकों पर तुरंत कार्रवाई हो। वे कह रहे हैं कि अगर प्रशासन ने कदम नहीं उठाया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

क्या कर रहा है प्रशासन?
फिलहाल कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, अब मामला गंभीर रूप ले चुका है। संभावना है कि अब शिक्षा विभाग और पुलिस इस मामले में जांच शुरू करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static