TET की अनिवार्यता से परेशान शिक्षक ने दी जान, नौकरी जाने का मृतक को सता रहा था डर
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 03:29 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सरकारी शिक्षक ने टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना राठ कोतवाली क्षेत्र की है, जहां दीवानपुर निवासी सहायक अध्यापक गनेशीलाल का शव उनके दूसरे मकान में फांसी के फंदे से लटका मिला।
जानकारी के अनुसार, गनेशीलाल महोबा जिले के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद से ही वह मानसिक दबाव में थे। आदेश के मुताबिक जिन शिक्षकों की सेवा अवधि पांच साल बाकी है, उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ेगी या अनिवार्य सेवानिवृत्ति लेनी होगी।
परिजनों ने बताया कि कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही गनेशीलाल तनाव में रहते थे। शनिवार को वह अचानक घर से गायब हो गए। उनके बेटे अनुरागी ने तलाश की तो दूसरे घर में उनका शव फंदे से लटकता हुआ मिला। परिवार का कहना है कि नौकरी छिनने और उम्रदराज़ होने के कारण परीक्षा पास न कर पाने का डर उन्हें सता रहा था।
गौरतलब है कि इससे पहले महोबा जिले में भी एक अन्य शिक्षक ने इसी वजह से आत्महत्या कर ली थी। दो शिक्षकों के आत्मघाती कदम से प्रदेश भर के लाखों शिक्षकों में खौफ और बेचैनी का माहौल है।