किसी दूसरे के दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहा था शिक्षक, भेजा गया जेल

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 05:16 PM (IST)

बलिया: बलिया जिले में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में दूसरे व्यक्ति के नाम एवं शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर पिछले 11 वर्षों से एक व्यक्ति द्वारा नौकरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस फर्जी शिक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहा था शिक्षक
रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बृहस्पतिवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली में बुधवार को एसटीएफ (गोरखपुर) के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह की तहरीर पर ज्ञान प्रकाश अतिश विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, कुरेम में ज्ञान प्रकाश अतिश नामक शख्स 2011 से शिक्षक के रूप में नौकरी कर वेतन ले रहा था।

उनके अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के मठमैन गांव का निवासी अतिश देवरिया जनपद के सलेमपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के जय प्रकाश यादव के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहा था। पुलिस के अनुसार बुधवार को फर्जी शिक्षक अतिश को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static