‘चाहे जो हो जाए, सपोर्ट तो बस पाकिस्तान को ही करेंगे’, युद्ध के बीच युवक का जागा PAK प्रेम...पुलिस ने भेजा जेल

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 01:34 AM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शुक्रवार को बताया कि थाना बहजोई के अंतर्गत साइबर पेट्रोलिंग के दौरान मोहल्ला कुर्रेशियान के निवासी अशफाक के पुत्र रियाज का एक पोस्ट प्रकाश में आया, जिसमें उसने पोस्ट किया कि चाहे जो हो जाए समर्थन तो पाकिस्तान को करेंगे। इस पोस्ट के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया और पुलिस को शिकायत की। इसके परिणामस्वरूप पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
PunjabKesari
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस धारा के अंतर्गत भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों को अपराध माना गया है। मोहम्मद रियाज ने 'पैलेस्टाइन बाय' नामक फेसबुक आईडी से पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, "चाहे जो हो जाए, सपोर्ट तो बस पाकिस्तान को ही करेंगे", और उसमें पाकिस्तान का झंडा भी लगा था।

यह पोस्ट जैसे ही वायरल हुई, नगर के लोगों में आक्रोश फैल गया था। जब कुछ युवकों ने रियाज से पोस्ट हटाने को कहा तो उसने धमकी और गाली-गलौज कर दी, जिससे माहौल गरमा गया। हिंदू संगठनों की शिकायत पर बहजोई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों की जांच के बाद रियाज के विरुद्ध शांति भंग, देशविरोधी पोस्ट साझा करने व भड़काऊ गतिविधियों को लेकर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई और जेल भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static