राम मंदिर के गर्भगृह संवारने के लिए आर्किटेक्ट की टीम जुटी, आज से शुरू होगी मंदिर समिति की दो दिवसीय बैठक
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 05:28 PM (IST)

अयोध्या: राम मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर के भूतल और गर्भगृह को संवारने के लिए आर्किटेक्ट सोनपुरा ने अपनी टीम के साथ अयोध्या में डेरा डाल दिया है। वहीं इस आयोजन के दौरान परिसर में होने वाली व्यवस्थाओं पर मंथन करने के लिए मंदिर निर्माण से जुड़े लोग पहुंच रहे हैं।
मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से
राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर के भूतल की निर्माण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं अब प्रथम तल निर्माण का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ ही भूतल पर बने अष्टकोणीय गर्भगृह में रामलला को विराजमान कराए जाने की तैयारी भी की जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के मुताबिक जनवरी 2024 में रामलला अपने मूल स्थान पर विराजमान कर दिए जाएंगे, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक रविवार से प्रारंभ होने जा रही है।
चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र पहुंचे अयोध्या
बैठक में प्राण प्रतिष्ठा के लिए परिसर की क्या तैयारियां होगी और राम जन्मभूमि परिसर इस दौरान किस तौर में नजर आएगा इस पर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर निर्माण, परकोटा निर्माण, यात्री सुविधा केंद्र सहित अन्य कार्यों की प्रगति पर भी मंथन किया जाएगा, लेकिन उसके पहले राम जन्मभूमि परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी होगा। मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र भी अयोध्या पहुंच गए हैं।