कुशीनगर में ऑपरेशन सिंदूर की जीत का जश्न: तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे लोग…पाक मुर्दाबाद के लगाए नारे; आज शाम होगी हवाई हमले की मॉकड्रिल
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 05:35 PM (IST)

Kushinagar News, (अनुराग तिवारी): ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर कुशीनगर में हर तरफ जश्न का माहौल है। ऐसे में अगर बात करें पडरौना नगर पालिका में तो यहां भी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। हाथों में तिरंगा लेकर लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दिए तो वहीं भारतीय सेना के प्रति जयकार करते हुए खुशियां मनाया।
डीजे की धुन पर नगर भ्रमण
नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल नगर के लोगों के साथ हर चौराहों पर पहुंचकर पटाखे फोड़ मिठाईयां खिलाकर भारत के द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई को लेकर जश्न मनाते दिखाई दिए। डीजे की धुन पर नगर भ्रमण किया गया। नगर पालिका के व्यापारियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला स्थानीय लोगों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर उस मां-बहन का बदला है जिनके पति और भाइयों को पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछ कर मार डाला था।
आज हवाई हमले की मॉकड्रिल की घोषणा
इसी बीच, कुशीनगर जिला प्रशासन ने आज हवाई हमले की मॉकड्रिल की घोषणा की है। यह अभ्यास 7 मई को शाम 7:30 से रात 8:30 बजे तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, डिपो पडरौना परिसर में होगा। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में इसकी योजना बनाई गई है। ब्लैकआउट के दौरान सभी नागरिकों को अपने घरों की बिजली और अन्य प्रकाश स्रोत बंद रखने होंगे। हवाई हमले का सिग्नल 2 मिनट तक सायरन से दिया जाएगा। खतरा टलने की सूचना भी 2 मिनट के सायरन से दी जाएगी।