तीर्थ पुरोहित महासभा ने की ओवैसी के बयानों की निंदा, कहा- भड़काऊ बयानबाजी से बचें हिंदू- मुस्लिम समूह
punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 12:46 PM (IST)

मथुरा: मंदिर के पुजारियों के निकाय ‘अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा' ने हिंदू और मुस्लिम समूहों से भड़काऊ बयान नहीं देने का आग्रह करते हुए कहा है कि इससे मथुरा और वाराणसी में पर्यटन क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने कहा, ‘‘वाराणसी और मथुरा में माहौल खराब करने से न केवल तीर्थ पुरोहितों को नुकसान होगा, बल्कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों और लोगों को भी नुकसान होगा।'' उन्होंने कहा कि दोनों शहरों की अर्थव्यवस्था पहले ही कोविड महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई है।
उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के कथित भड़काऊ बयानों की निंदा की। पाठक के मुताबिक, हिंदू भी ऐसे बयान देने में पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयान से माहौल खराब हो सकता है, इसलिए इन्हें रोका जाना चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा