टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बाद विराट पत्नी अनुष्का संग पहुंचे प्रेमानंद की शरण में, भगवत प्राप्ति के लिए राधा नाम जप करने की मिली सलाह

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 03:21 AM (IST)

Mathura News: टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के एक दिन बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार को संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।

भगवत प्राप्ति के लिये राधा नाम जप करने की सलाह
विराट और अनुष्का एक टैक्सी से वृंदावन स्थित प्रेमानंद के आश्रम पहुंचे और 20 मिनट तक रहे। इस दौरान संत प्रेमानंद ने दोनों की कुशलक्षेम पूछीं और भगवत प्राप्ति के लिये राधा नाम जप करने की सलाह दी। संत ने कहा कि वैभव, धन संपदा और लोकप्रियता पूर्व जन्मों के पुण्यकर्मो का फल हो सकती है मगर यह भगवत प्राप्ति का मार्ग नहीं हो सकता। संत प्रेमानंद महाराज से यह उनकी तीसरी मुलाकात थी। इससे पहले वे 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को भी उनका आशीर्वाद ले चुके हैं।

विराट कोहली के जीवन में आध्यात्मिकता का यह रुझान नया नहीं
विराट कोहली के जीवन में आध्यात्मिकता का यह रुझान नया नहीं है। वे कई बार योग, ध्यान और साधना के महत्व की बात कर चुके हैं। आश्रम से जुड़ी पिछली मुलाकातों के बाद, उनके खेल में भी सकारात्मक बदलाव आया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static