आरोपी का मृतक की बहन से था प्रेम संबंध, विरोध करने पर कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 07:11 PM (IST)

बाराबंकी (अर्जुन ): जनपद के मसौली थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय छात्र शिवम कुमार तिवारी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है। इस घटना में हत्यारोपी जय सिंह गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है।

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की एफ आई आर  
आप को बता दें मृतक शिवम तिवारी चार दिन पहले 22 दिसंबर 2024 को बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के बाद शाम को दुकान पर पार्ट-टाइम काम करने गया था। वहां से घर लौटते समय वह लापता हो गया। शिवम जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे काफी ढूंढने का प्रयास किया, इस दौरान शिवम की बाइक मसौली थाना क्षेत्र में एक नहर के किनारे मिली, लेकिन शिवम का कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मसौली थाने में दर्ज कराई।

प्रेम संबंध का विरोध बनी हत्या की वजह 
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए की घटना की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि शिवम की हत्या मसौली थाना क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक जय सिंह गौतम ने की है, जो शिवम की बहन के साथ प्रेम संबंध रखता था। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने नहर से शव बरामद किया और डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया।

घर आने जाने पर युवक ने लगाई थी रोक 
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शिवम की बहन से प्रेम करता था और उसके घर भी आता-जाता था। जब शिवम को इसका पता चला तो उसने इसका विरोध किया और जय सिंह को अपने घर आने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर जयसिंह ने शिवम की हत्या की योजना बनाई।

आरोपी ने कबूला जुर्म 
बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर की शाम आरोपी ने शिवम को फोन कर अपनी छोटी बहन के बेटी होने की खुशी में पार्टी देने का झांसा दिया। उसने शिवम को शहावपुर नहर पुलिया पर बुलाया, जहां दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान मौका पाकर आरोपी ने कुल्हाड़ी से शिवम के सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static