UP Crime: शाहजहांपुर में जीजा ने की साली की हत्या, चाकू से गला काट उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 03:33 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर दिनदिहाड़े एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। 

जानिए क्या है पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, यह घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र की है। यहां पर मंगलवार को दिनदहाड़े मोहल्ला लाला तेली बजरिया निवासी निकिता उर्फ कोमल (23) को उसके बहनोई अंशुल ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।  दरअसल, वह निकिता से अपने भाई की शादी कराना चाहता था, लेकिन निकिता विरोध कर रही थी। निकिता की मां सब्जी लेने गई हुई थी। सुबह करीब साढ़े 11 बजे कोमल घर में अकेली थी। इसी बीच बहनोई अंशुल शर्मा घर में आया और कोमल के गले पर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस पहुंच गई। 

आरोपी ने किए चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला की जांच शुरू कर दी। मृतका की मां ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसके मुताबिक आरोपी अंशुल घर आया और निकिता से बोला तू मेरे भाई से शादी नहीं करेगी तो आज तेरा काम तमाम कर देता हूं। उसने चाकू से बेटी पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। चीख-पुकार सुनकर वह बेटी को बचाने के लिए दौड़ी तो आरोपी उनपर भी हमलावर हो गया। वह उससे बचकर भागी और मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगी। इसी बीच आरोपी भाग गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया गया है। सूचना मिलते ही दो टीमें गठित कर आरोपी को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static