तीखी नोकझोंक के बाद विधानसभा की कार्यवाही हुई समाप्त...... उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 05:57 AM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच नोकझोंक के बाद आज दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही समाप्त हुई। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत देश की 7 विधान सभा चुनाव पर तारीखो का ऐलान कर दिया है। 

1- UP Politics: मंत्री बनने आए राजभर को कुर्सी के लाले, केंद्र नरम...मगर योगी नहीं दे रहे भाव?
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल जरुर हो गए हैं, लेकिन इस बार भाजपा के मन में राजभर के लिए वह प्रेम नहीं दिख रहा है जो पहली बार गठबंधन करने पर दिखा था। दरअसल, विधानसभा सत्र से पहले डिजिटल कॉरिडोर का लोकार्पण के दौरान खड़े हुए देखा गया। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की किताब के विमोचन में भी राजभर एकदम किनारे खड़े दिखाई दिए। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

2- स्वामी प्रसाद मौर्य समेत सपा सदस्यों ने यूपी विधानसभा से किया बहिर्गमन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कृषि विभाग से जुड़े मुद्दों पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। प्रश्नकाल के दौरान सपा सदस्य डॉक्टर मानसिंह ने कृषि विभाग से संबंधित एक प्रश्न पूछा। इसके जवाब में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को लाभान्वित करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के बारे में विस्तार से बताया।

3- योगी के मंत्री को अखिलेश की नसीहत, कहा- बेचारगी से त्रस्त ऐसे मंत्री जी को सन्मति दे भगवान!
लखनऊ: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीटकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उन शक्तिहीन बेबस मंत्रियों की व्यक्तिगत टिप्पणी पर क्या जवाब देना, सरकार में जिनकी कोई गिनती तक नहीं है। हमारी तो यही प्रार्थना है कि बेचारगी से त्रस्त ऐसे मंत्री जी को सन्मति दे भगवान! 

4- नोएडा में दो थाना प्रभारियों पर गिरी गाज, कार्य में लापरवाही के आरोप किए गए निलंबित
नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (नोएडा) में लूटपाट की वारदात की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (जोन प्रथम) ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सोमवार रात को दो थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव के पास से तीन हथियारबंद बदमाशों ने रणधीर नामक व्यक्ति से मारपीट करके मोटरसाइकिल और अन्य सामान लूट लिया था। 

5- बलिया में भ्रष्टाचार, रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार
बलिया: उत्‍तर प्रदेश पुलिस की भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने मंगलवार को यहां जिले की बिल्थरा रोड तहसील के तहसीलदार कार्यालय में तैनात एक रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। 

6- UP News: यूपी के इस जिले में एक घर से एक साथ उठी 2 अर्थियां, पति की मौत के सदमे से पत्नी ने 2 घंटे बाद तोड़ा दम
झांसी:  उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक महिला अपने पति की मौत का  सदमा सहन नहीं कर पाई और पति की मौत के 2 घंटे बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया। इस तरह घर में एक के बाद एक 2 मौतें होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

7- नेता प्रतिपक्ष सीएम योगी के बीच तीखी नोकझोंक के साथ विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाई हुई समाप्त
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। दोनों सदनों में कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में13 अगस्त 1980 हुए दंगों की जांच रिपोर्ट को विलंब के कारणों सहित जांच आयोग अधिनियम 1952 की धारा 34 के अधीन सदन के पटल पर रखा। सीएम ने सदन को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष का सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराई गई है। नकल माफियाओं पर सरकार ने नकेल कसा है। भारी हंगामें के बाद आज दूसरे दिन की कार्रवाई समाप्त हुई। 

8- Prayagraj News: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के बाद अब गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित करेगी पुलिस, 5 महीनों से चल रहा फरार

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में माफिया से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद अब गुड्डू मुस्लिम को भी भगोड़ा घोषित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उमेशपाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू बमबाज अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपी गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपए का इनाम है लेकिन पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई है कि आखिरकार वह कहां पर हैं।

9- ज्ञानवापी में सच की तलाश: प्लास्टर की परतें ही नहीं, 2 ट्रक मलबे का हर टुकड़ा जांच रही ASI की टीम
Gyanvapi ASI Survey: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे का सोमवार को चौथा दिन था। इस दौरान गर्भगृह बताए जा रहे स्थान का कई आधुनिक मशीनों से परीक्षण किया गया। इस जगह मौजूदा मुख्य गुबंद के ठीक नीचे बताई जा रही है। इसके नीचे फर्श है और बताया जा रहा है कि फर्श के नीचे ही तहखाना है।'

10-UP News: यूपी विधानसभा में गूंजा मुरादाबाद दंगे का मुद्दा, 43 साल बाद सदन में पेश की गई रिपोर्ट
Lucknow News: यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन के पटल पर मुरादाबाद दंगों की एसआईटी जांच रिपोर्ट रख दी गई। 43 साल पहले मुरादाबाद में हुए दंगों की जांच रिपोर्ट आज सार्वजनिक हो सकती है। इस दौरान सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों में जोरदार हंगामा देखने को मिला। बता दें कि 1980 के इस दंगों में करीब 83 लोगों की जान चली गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static