दरिंदों ने हैवानियत की हदें की पार! बारी-बारी से लूटी महिला की इज्जत, फिर लूटे गहने

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:43 PM (IST)

कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी ): यूपी की कौशांबी जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है जहां किराना की दुकान पर बैठी महिला के साथ दो लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया उसके बाद कीमती गहने भी लूट लिए इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने दौड़कर दोनों दरिंदों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया

PunjabKesari

गुटका खरीदने के बहाने दुकान पर रुके थे आरोपी 
मिली जानकारी के मुताबिक घटना सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां पीड़िता के परिजन ने बताया कि हाईवे किनारे पीड़िता की गुटका पान की दुकान है आज मिट्टी देने के लिए जब पूरा परिवार बाहर गया था तो पीड़िता दुकान पर बैठी थी इस दौरान महिला के पास दो लोग मोटरसाइकिल से पहुंचते हैं और गुटका खरीदने के लिए कहते हैं इसके बाद महिला जैसे ही सामान लेने के लिए अंदर जाती है तो दोनों दरिंदों ने महिला को दबोच लेते हैं और बारी-बारी से उसका रेप करते हैं।

महिला की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने आरोपियों दबोचा 
इतना ही नहीं महिला के शरीर पर जो गहने थे उसे भी नोच लेते हैं इसके बाद महिला की हालत गंभीर होते देख दोनों वहां से बाइक लेकर भागने लगे जिस पर महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें घर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।

महिला का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज 
घटना से महिला की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सीएचएस सिराथू से जिसे निजी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया था जहां जहां उसका इलाज हो रहा है इस पूरे घटना को लेकर एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी संज्ञान में आई पीड़ित की एप्लीकेशन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static