भीड़ ने दरिंदगी की सारी हदें की पार! बार-बार अपनी बेगुनाही की दुहाई देता रहा व्यक्ति, चोर समझ पेड़ से बांधकर पीटते रहे ग्रामीण

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 08:39 PM (IST)

Fatehpur News, (मो. यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तालिबानी सजा का ऐसा खौफनाक वीडियो सामने आया जिसने मानवता शर्मसार कर दी। जिसमें आधा सैकड़ा लोग एक व्यक्ति को पेड़ में बांध कर पीटते नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari
बता दें की खागा कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को चोर समझकर पेड़ से बांध दिया और फिर तालिबानी अंदाज़ में बेरहमी से पीट डाला। पीड़ित व्यक्ति बार-बार अपनी बेगुनाही की दुहाई देता रहा, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने एक न सुनी भीड़ ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। बताया जा रहा है कि आधा सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीण पीटाई में शामिल थे।
PunjabKesari
वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की हालत बिगड़ता देख अस्पताल मे भर्ती कराया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है, और आरोपियों की तलाश जारी है। अब सवाल यह उठता है कि, कानून हाथ में लेने का हक किसने दिया? अगर युवक निर्दोष निकला तो जिम्मेदार कौन? स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस घटना से मानवाधिकार संगठनों ने नारजगी जताते हुऐ कड़ी निंदा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static