लापता चालक का शव सहारनपुर में मिला, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 02:19 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: जिले से 12 दिन पहले लापता एक कार चालक का शव सहारनपुर से बरामद किया गया, जबकि उसकी कार शामली जिले में मिली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविशंकर ने बताया कि जिले के छपार थाना क्षेत्र के खुड्डा गांव निवासी शोएब (22) का क्षत-विक्षत शव सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ में मिला, जबकि उसकी कार तीन दिन पहले शामली जिले में मिली थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

उन्होंने बताया कि शोएब सात अक्टूबर से लापता था। उसके परिजनों ने छपार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शोएब की कार देवबंद के लिए किराए पर ली गई थी। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। कार चालक शोएब सात अक्टूबर को अपने गांव से बुकिंग पर देवबंद गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। उसकी कार तीन दिन पहले शामली जिले में मिली थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static