खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग का खून से लथपथ मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 03:37 PM (IST)

मऊ (ज़ाहिद इमाम): उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद थाना मधुबन क्षेत्र के अहिरूपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब खेत की रखवाली करने के लिए गए बुजुर्ग का खून से लथपथ शव मिला है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग खेत की देखभाल करने के लिए रात्रि में वहां सोने गए थे। उनके अनुसार आज सुबह बुजुर्ग का खून से लथपथ शव मिला। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि ये घटना ग्राम अहिरूपुर थाना क्षेत्र मधुबन की है।
खेत की रखवाली करने गया था बुजुर्ग
उन्होंने बताया कि सुबह सूचना मिली कि गांव निवासी अमला यादव (करीब 55) रात में अपने खेतों की देखभाल करने के लिए गए थे और आज सुबह उनका खून से लथपथ शव मिला। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग के सिर पर धारदार हथियार चोट दिखायी दे रही है।
मृतक के सिर पर मिले चोट के निशान
उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की पत्नी के द्वारा तहरीर दी जा रही है और इस संबंध में एक मामला दर्ज करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।