प्रयागराज की दुल्हन ने तोड़ दी परंपरा, खुद निकाली अपनी बारात और बग्घी पर झूमते-नाचते पहुंची दूल्हे के घर—वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 01:53 PM (IST)
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के कीडगंज इलाके में एक अनोखी और दिल छू लेने वाली शादी देखने को मिली, जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है। आमतौर पर दूल्हा अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है, लेकिन यहां नजारा बिल्कुल अलग था। इस शादी में दुल्हन तनु खुद अपनी बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची।
बेटे की तरह पाली बेटियां, पिता का सपना हुआ पूरा
कीडगंज निवासी राजेश जायसवाल की 5 बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं। उन्होंने हमेशा अपनी बेटियों को बेटों की तरह पाला और यही वजह थी कि वे चाहते थे कि उनकी बेटी की बारात भी उसी धूमधाम से निकले, जैसे आमतौर पर बेटों की निकलती है। यही सपना पूरा करने के लिए उन्होंने बाकायदा शादी का कार्ड भी छपवाया, जिसमें साफ लिखा था— 'हमारी बेटी की बारात जाएगी।'
बैंड-बाजा और डीजे के साथ निकली दुल्हन की बारात
शादी के दिन लड़की वालों की तरफ से बैंड-बाजे के साथ बाराती पूरी तैयारी में थे। डीजे की तेज धुन पर बाराती झूमते-नाचते आगे बढ़ रहे थे और बीच में शानदार बग्घी पर सजी-धजी दुल्हन तनु बैठी थीं। तनु लगभग 2 किलोमीटर तक बग्घी पर बैठकर डांस करती हुई दूल्हे के घर पहुंचीं। लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर इस अनोखी बारात को देखते रह गए। कई लोग बालकनी से वीडियो बना रहे थे तो कई सड़क पर जमकर तालियां बजा रहे थे।
लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र
सोशल मीडिया पर इस बारात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुल्हन तनु खुशी से झूमती हुई अपनी बारात का हिस्सा बनी हुई हैं। लोगों ने इस पहल को बेहद सराहा और कहा कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश है कि बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं। वहीं यह शादी ना सिर्फ अनोखी थी, बल्कि समाज में बेटी-बेटी समानता का एक सुंदर उदाहरण भी बन गई।

