Janmashtami 2023: माथुर के द्वारिका धीस मंदिर में जन्माष्टमी की रौनक, पंचामृत से किया गया भगवान का अभिषेक
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 01:29 PM (IST)

Mathura News: आज देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। जहां चारों तरफ भगवान की के जयकार के नारे गुंजायमान हो रहे है। वहीं, आज माथुर के द्वारिका धीस मंदिर में जन्माष्टमी के पर्व पर भगवान द्वारिका धीस महाराज का पंचामृत से अभिषेक किया गया है। ये अभिषेक भी वर्ष भर में आज के दिन ही होता है। जिस स्नान के दर्शन के लिए भक्त बड़ी संख्या में सुबह से ही मंदिर में एकत्र हो जाते है और एक झलक पाने के लिए लालायित रहते हैं।
बता दें कि इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 7 सितंबर को मनाई जा रही है। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है। जन्मोत्सव के साक्षी बनने के लिए बुधवार से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। मथुरा-वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में आज मध्यरात्रि 12 बजे कान्हा का जन्म होगा। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर मुख्य आयोजन शुरू हो गए हैं। मथुरा के मंदिरों में रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। मथुरा में बड़ी संख्या में अभी से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें....
- Noida News: मेले में झूले से गिरने से महिला की मौत, गैर इरादतन का हत्या का मुकदमा दर्ज
भीड़ नियंत्रण के लिए किए पुख्ता इंतजाम
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डाइवर्ट स्कीम लागू की है। मथुरा-वृंदावन को 6 सेक्टर और 33 जोन में बांटते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस के अलावा पीएससी, आरएएफ को भी तैनात किया गया है।
इस दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर 18601801508 जारी किया गया है। पिछली साल हुई घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बार हजार से 1200 श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में रहने की बात कही गई है। सेवायत गोस्वामी अपने 200 यजमान को ही प्रवेश करा सकेंगे, 250 सेवायत गोस्वामी ही मौजूद रह सकेंगे।