दरिंदों ने हैवानियत की हदें की पार, शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में मिली पीड़िता
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:39 PM (IST)

हमीरपुर, ( रविंद्र सिंह ): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र में खेत में शौच के लिए गई एक युवती के साथ पांच युवकों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि जब युवती काफी देर तक वापस नहीं लौटी, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। वह बेहोशी की हालत में खेत में मिली, जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया।
पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। बाकी चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।