शौच को गई महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट व तोड़फोड़; 4 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:40 PM (IST)

Azamgarh News, (शुभम सिंह): जनपद आजमगढ़ के थाना जहानगंज में गांव टाड़ी निवासिनी महिला जब शौच करने गई, पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने जोर जबरदस्ती कर सम्बंध बनाने की कोशिश की। इसका जब महिला ने विरोध जताया तो दबंगों ने रात्रि को घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
शौच को गई महिला के साथ पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने सम्बंध बनाने का किया प्रयास
बता दें कि आजमगढ़ जिले में जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम टाड़ी में शौच को गई महिला के साथ पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने जोर जबरदस्ती कर सम्बंध बनाने का प्रयास किया जिसका महिला ने विरोध जताया और उसकी चीख पुकार पर परिवार के अन्य सदस्य पहुंच गये। दबंगों पर आरोप है कि वह महिला के घर में घुसकर मारपीट तथा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने घटना की सूचना 112 नंबर को दी, जहां मौके पर पुलिस पहुंची। घटना में पीड़िता के तहरीर पर संबंधित थाने पर 4 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि दो पड़ोसियों के बीच मारपीट का मामला आया है, जिसमें एक महिला को चोट लगी है, इसका मेडिकल करा लिया गया है। इसमें 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया गया है, इन अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तार करने की बात कही गई।