पुश्तैनी जमीन पर दबंग कर रहे थे कब्जा,  कही नहीं हो रही थी सुनवाई तो पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 05:25 PM (IST)

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज इलाके में विधान भवन के सामने सोमवार सुबह 40 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास किया, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे बचा लिया। पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

पुलिसकर्मियों की तत्परता से महिला की बची जान  
पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा एक बयान में कहा गया, ‘‘गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने आज सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर हजरतगंज थाना क्षेत्र में विधानसभा मार्ग पर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे समय रहते बचा लिया।'' इसमें कहा कि इसके बाद उसे थाने लाया गया और पूछताछ की जा रही है।

पीड़िता का आरोप- पुश्तैनी जमीन पर दबंग जबरन कर रहे हैं कब्जा 
बयान के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गांव में उसकी पुश्तैनी जमीन पर दूसरे गांव वाले द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर वह यहां पहुंची थी। फिलहाल घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static