चेहरा और गर्दन का करीब 12 प्रतिशत हिस्सा झुलसा... घर में घुसकर दबंग ने महिला के चेहरे पर फेंका केमिकल, हालत नाज़ुक

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 12:10 AM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में दबंग ने विधवा पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे महिला का चेहरा झुलस गया। चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। बर्न यूनिट में भर्ती महिला की हालत नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए।

पीड़िता के मकान पर दबंग की थी नज़र
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के माता वाली निवासी आशिया के पति की छह साल पहले मौत हो चुकी है। विधवा घरों में झाड़ू पोंछा लगाकर परिवार का भरण-पोषण कर रही है। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से पीड़िता के मकान पर दबंगों की नज़र लगी हुई है। दबाव बनाने के बावजूद मकान बेचने से इंकार करने से गुस्साए गुलफाम नामक स्थानीय दबंग ने घर में घुसकर महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस और एंबुलेंस बुला ली। महिला को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रात करीब 9:00 बजे जिला अस्पताल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा और तहसीलदार भूपाल सिंह ने महिला से पूछताछ की। तहसीलदार ने उसके बयान दर्ज किए।

चेहरा और गर्दन का करीब 12 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया
तहसीलदार भूपाल सिंह ने बताया कि महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं, जिसे जरूरत पड़ने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा। महिला का मेडिकल परीक्षण करने वाले अस्पताल के डॉ. नितिन आनंद पंत ने बताया कि महिला का चेहरा और गर्दन का करीब 12 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है। चेहरे पर फेंका गया पदार्थ कोई केमिकल या पेट्रोल हो सकता है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्सर उससे झगड़ा करता रहता है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static