उपचुनाव परिणाम बसपा के लिए बड़ा झटका, सपा हार कर भी खुश

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 01:30 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के कल आये परिणाम ने बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका दिया है। उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सीट बरकरार रखी है जबकि समाजवादी पार्टी हार कर भी खुश है। बसपा बहुत सालों बाद उपचुनाव में उतरी। पार्टी आगामी 21 अक्तूबर को 11 और सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतार रही है।

उपचुनाव के नतीजे यह बताएंगे कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को कौन सी पार्टी टक्कर देगी। बसपा इस उम्मीद के साथ हमीरपुर के उपचुनाव में मैदान में उतरी थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में उसका ही मुकाबला भाजपा से होगा।

पार्टी ने इसीलिए दलित अल्पसंख्यक गठजोड़ के तहत नौशाद अली को टिकट दिया था लेकिन वो तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें तीस हजार से भी कम वोट मिले। हालांकि पार्टी प्रमुख मायावती ने इसका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा और कहा कि जानबूझकर बसपा को तीसरे स्थान पर धकेला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static