Gyanvapi: कथित शिवलिंग साइंटिफिक सर्वे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 11:38 AM (IST)

प्रयागराज: ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर में मिले कथित शिवलिंग साइंटिफिक सर्वे के मामले को लेकर मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल करेगा। दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने परिसर में मिले कथित शिवलिंग को लेकर साइंटिफिक सर्वे का आदेश दिया था। कोर्ट ने आदेश में कहा कि ये पता लगाया जाए कि कथित शिवलिंग कितना पुराना है। इस मामले को लेकर मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने मामले पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए CJI के सामने मामले को उठाया है। फिलहाल अब सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई करेगा।
ये भी पढ़ें:- इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे का दिया आदेश
प्रयागराज: ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग मामले में हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल, कोर्ट ने सिविल कोर्ट के फैसले को बदल दिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने परिसर में मिले कथित शिवलिंग को लेकर साइंटिफिक सर्वे का आदेश दिए है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि ये पता लगाया जाए कि कथित शिवलिंग कितना पुराना है।