VIDEO: कर्ज चुकाने के लिए शोरूम के कैशियर ने खुद रची थी साजिश, 4 लाख रुपए लूट का पुलिस ने किया खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 09:33 PM (IST)

बलरामपुर में कार कंपनी के कैशियर से 4 लाख रुपए लूट का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है... दरअसल ये गिरफ्तार आरोपी कोई और नहीं है...गिरफ्तार आरोपी कार कंपनी का कैशियर ही है...

बता दें कि कार कंपनी के कैशियर ने शेयर बाजार और बिटकॉइन में लगाए गए रुपए हार जाने के कारण कंपनी के रुपए हड़पने के लिए लूट की झूठी साजिश रची थी और कोतवाली नगर क्षेत्र में गुरुवार की शाम को सूचना थी कि उसके साथ 4 लाख 8 हजार रुपए की लूट हो गई है और घटना को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया है...घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले का मुआयना किया...पुलिस की जांच के दौरान कैशियर विष्णु प्रताप शुक्ला ने कई बार अपने बयान बदले...इसके बाद पुलिस ने कैशियर विष्णु शुक्ला से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया...

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जंगल में छिपाकर रखे गए 3 लाख 50 हजार रुपए और कार शोरूम में कैशियर की केबिन में रखे करीब 50 हजार से अधिक रुपए बरामद कर लिया...वहीं एसपी केशव कुमार ने बताया कि आरोपी ने 18 मई को कंपनी के करीब 3 लाख रुपए शेयर बाजार और बिटकॉइन में लगाए थे... जिसमें घाटा होने पर उसने इस घटना की साजिश रची थी...उसी की भरपाई के लिए यह पूरी कहानी गढ़ी गई थी...फिलहाल पुलिस ने कैशियर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static