अयोध्या में फिर गूंजेगा जय श्रीराम का जयघोष, 25 नवंबर को PM मोदी करेंगे राम मंदिर पर ध्वज स्थापना
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 04:29 PM (IST)
Ayodhya News: अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर ध्वज स्थापना करेंगे। यह आयोजन उतना ही भव्य होने वाला है, जितना कि जनवरी 2024 में हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह। आयोजन की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं और इस दिन अयोध्या में श्रद्धा, आस्था और उत्साह का संगम देखने को मिलेगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ‘विकसित उत्तर प्रदेश अभियान’ की औपचारिक शुरुआत करेंगे। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में आयोजित यह कार्यक्रम पार्टी के नए जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ भी होगा। बताया जा रहा है कि इस अभियान के लिए जनता से 50 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या के बाद जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण भी करेंगे। यह आयोजन राम विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर हो रहा है, जिससे इसका धार्मिक महत्व और बढ़ गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी पहले भी 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर भूमि पूजन और 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो चुके हैं।
नृपेंद्र मिश्रा ने दी जानकारी – “यह समारोह ऐतिहासिक होगा”
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम राम मंदिर निर्माण की पूर्णता का प्रतीक होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को औपचारिक रूप से ध्वजारोहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है और उन्होंने इसमें शामिल होने की सहमति भी दे दी है।
मिश्रा ने कहा, “ध्वजारोहण के माध्यम से प्रधानमंत्री पूरी दुनिया को यह संदेश देंगे कि सदियों से प्रतीक्षित आस्था का स्वप्न अब साकार हो चुका है।” उन्होंने बताया कि मुख्य मंदिर का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। बाहरी दीवारें और सप्त मंडपम, पुष्करणी (पवित्र सरोवर) तथा श्रद्धालुओं के लिए जूता गृह जैसी सुविधाएँ भी लगभग तैयार हैं। नवंबर तक शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

