कलयुगी बेटियां! प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी बेटी, पिता ने रोका तो कराया केस दर्ज...भेजा जेल
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 12:05 PM (IST)

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर कोई भी दंग रह जाए। जहां रुदौली कोतवाली क्षेत्र के जमुनिया मऊ गांव में प्रेमी से बात करने पर रोकने से नाराज बेटी ने अपने पिता के ही विरुद्ध केस दर्ज करा दिया। बेटी की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। हैरत की बात ये है कि पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराने बेटी अपनी प्रेमी के साथ कोतवाली में पहुंची।
ये भी पढ़ें... यूपी में 18 जुलाई तक होगी भारी बारिश, कई जिलों में बढ़ा बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने शुरू की तैयारी
जानिए क्या है मामला?
मामला कोतवाली रुदौली के जमुनियामऊ गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती मंगलवार की रात्रि में अपने प्रेमी से मोबाइल फोन पर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान युवती का पिता वहां पहुंच गया और उसने युवती से पूछताछ की। दूसरे युवक से मोबाइल पर बात करने की जानकारी मिलने के बाद युवती के पिता द्वारा युवती को डांट फटकार लगाई गई तथा मोबाइल पर बात करने से मना किया गया। यह बात पुत्री को नागवार गुजरी और उसने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। घर से वह अपने प्रेमी के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दी।
वहीं कोतवाली में लड़की तहरीर देखकर एक बार प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने तत्काल गांव से युवती के पिता को कोतवाली बुलाया। सूचना मिलने के बाद इलाके के कई संभ्रांत लोग थाने पहुंच गए और बेटी को काफी देर तक समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। युवती ने बताया कि वह बालिग है और प्रेमी से ही शादी करेगी। बेटी अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई करने के की बात पर अड़ी रही। ऐसे में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
क्या कहती है पुलिस?
इस बारे में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुत्री की तहरीर पर पिता के खिलाफ मारने-पीटने व जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पिता को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया गया है। इस मामले को लेकर इलाके में काफी चर्चाएं हैं।