प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन, योगी आदित्यनाथ ने जताया दु:ख

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 02:40 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में श्री योगी ने कहा है कि सरल स्वभाव और आत्मा को सम्मोहित करने वाले संगीत कला के पारंगत पंडित शिवकुमार जी माँ सरस्वती के अनन्य साधक थे। कला-संगीत के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से अलंकृत किया था। आज उनके निधन से संगीत जगत में एक विराट शून्य उत्पन्न हुआ है।        

उन्होने शोकाकुल परिजनों और शिष्यों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए शिवकुमार जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। गौरतलब है कि पंडित शिवकुमार शर्मा का मंगलवार सुबह मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे और गुर्दा रोग से पीड़ति थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static