सीमा हैदर पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ने धमकियों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- दम है तो हमला करके दिखाएं
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 06:03 PM (IST)

मेरठ: पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर को लेकर फिल्म बनाने पर घमासान मच गया है। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने चेतावनी दी कि सीमा हैदर को लेकर न तो फिल्म बनाई जाए और न ही कोई रोल ऑफर किया जाए। नहीं तो मनसे की धड़क कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अमित जानी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि दम है हमला करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि मैं 19 अगस्त को कराची टू नोएडा फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई जाऊंगा MNS में दम है तो मुझ पर हमला करके दिखाएं।
बता दें कि पहले सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम ने अमित को धमकी दी थी। उसके बाद MNS ने भी अमित जानी को चेतावनी दी। मनसे नेता अमय खोपकर ने ट्वीट कर कहा कि हम अपने इस रुख पर कायम हैं कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म उद्योग में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए. सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है जो इस समय भारत में है। ऐसी भी खबरें थीं कि वह आईएसआई एजेंट है। हमारी इंडस्ट्री के कुछ नवोदित कलाकार उसी सीमा हैदर को पब्लिसिटी के लिए अभिनेत्री बना रहे हैं। देशद्रोही निर्माताओं को शर्म क्यों नहीं आती? मनसे ने सार्वजनिक चेतावनी दी कि ऐसे तमाशे तुरंत बंद करें। अन्यथा मनसे की धड़क कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अगर नहीं सुनेंगे तो राडा तो होगा ही।
सभी धमकियों का जवाब देते हुए जवाब जानी फायरफॉक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने कहा है कि वह फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई जरूर जाएंगे, वो किसी की धमकियों से डरते नहीं हैं। इस मामले पर पलटवार करते हुए अमित जानी ने अभिषेक सोम के इस बयान को हास्यास्पद बताया। अमित जानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियां ही पाकिस्तानी हैं। यह समाजवादी पार्टी नहीं, नमाजवादी पार्टी है। उन्होंने कहा कि वह शिवपाल यादव की वजह से समाजवादी पार्टी में रहे हैं।