संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री को लगी गोली, मौके पर ही मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 05:24 PM (IST)

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब भाजपा जिला महामंत्री कृष्णा यादव की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। आनन- फानन में लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। 

PunjabKesari

सूत्रों की मानें तो सिर में गोली लगने से उनकी मौत हुई। वहीं इस मामले में एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गौसगंज में एक युवक की उसके मकान में गोली लगने की सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुई।  पुलिस पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए अलीगढ़ ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

उन्होंने बताया युवक के कमरे से एक तमंचा और एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।  फिलहाल अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो सका  है। फिलहाल अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो सकी  है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static